Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 'इंडिया गठबंधन' का सहयोगी दल होने के नाते कांग्रेस के साथ कोई सीट शेयरिंग नहीं की है. टीएमसी पश्चिम बंगाल में 'एकला चलो' की नीति के अंतर्गत सभी 42 सीटों पर प्रत्याशियों का पहले ही ऐलान कर चुकी है. इसके बाद अब कांग्रेस ने बंगाल की करीब 8-10 सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी की है. कांग्रेस का बंगाल में 'वाम मोर्चा' के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंगलवार (19 मार्च) को मीटिंग हुई थी जिसमें कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. करीब चार घंटे तक चली मीटिंग में राज्यवार मंथन किया.
रायबरेली व अमेठी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी
उधर, उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर कांग्रेस को उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है, लेकिन मंगलवार को इन सीटों पर सीईसी की मीटिंग में कोई चर्चा नहीं हुई. यूपी की इन दो सीटों पर चर्चा का एजेंडा सीईसी मीटिंग में शामिल नहीं था. आने वाले दिनों में कांग्रेस को यूपी की इन दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को फाइनल करना है.
गठबंधन के तहत कांग्रेस को 12 सीटें देने को तैयार सीपीएम
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 'वाम मोर्चा' के साथ जाने को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. हालांकि, सूत्रों के हवाले से संभावना जताई जा रही हैं कि कांग्रेस, लेफ्ट पार्टी के साथ पश्चिम बंगाल में गठबंधन के तहत प्रत्याशी उतारेगी. सूत्रों का कहना है कि वाम मोर्चा के साथ अनौपचारिक चर्चा हुई जिसमें सीपीएम कांग्रेस को 12 सीटें देने पर सहमत हो गई है.
'कर्नाटक की बाकी सीटों पर आज होगी घोषणा'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने घोषणा की कि पार्टी बुधवार (20 मार्च) को राज्य की बाकी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं, कर्नाटक की चिक्कबल्लापुर सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली की सशक्त दावेदारी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Ladakh Protest: 'मोदी की चाइनीज गारंटी', मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया पीएम पर लद्दाख के लोगों को धोखा देने का आरोप