लोकसभा चुनाव: अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव की सीट पर भी कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2019,: समाजवादी पार्टी और बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर मैदान में उतरने का फैसला किया है.
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने कल लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 और गुजरात के लिए चार उम्मीदवार घोषित किये हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम है. 2014 लोकसभा चुनाव की तरह ही सोनिया गांधी रायबरेली से और राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. पिछले चुनाव में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से मात्र 2 सीटों (रायबरेली और अमेठी) पर जीत मिली थी. कांग्रेस की सूची में पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का नाम नहीं है.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेस ने पूरे दमखम से मैदान में उतरने का फैसला किया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने विरोधी दलों के बागी नेताओं को पार्टी में जगह दे रही है.
कांग्रेस को अधिक तवज्जों नहीं दिये जाने पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि कांग्रेस गठबंधन में शामिल है. एसपी-बीएसपी अमेठी और रायबरेली में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
इस बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें एक सीट बदायूं की भी है. जहां से मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव सांसद हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने बदायूं से सलीम शेरवानी को उम्मीदवार बनाया है. सलीम पांच बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
कौन कहां से उम्मीदवार? उत्तर प्रदेश में रायबरेली से सोनिया, अमेठी से राहुल गांधी, फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, धौरहरा से जितिन प्रसाद, बदायूं से सलीम शेरवानी, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, फैजाबाद से निर्मल खत्री और सहारनपुर से इमरान मसूद को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह उन्नाव से अनु टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल और जालौन से बृजलाल खबरी को टिकट दिया गया है.
गुजरात में अहमदाबाद-पश्चिम से राजू परमार, आणंद से भरत सिंह सोलंकी, वडोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर से रंजीत मोहनसिंह राठवा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश के लिए घोषित 11 नामों में से दो नाम ऐसे हैं जो अतीत विवादों में रह चुके हैं.
अल्पेश ठाकोर छोड़ सकते हैं राहुल गांधी का साथ, हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में होंगे शामिल
सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री) नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बयान दिया था. अकबरपुर से उम्मीदवार घोषित किये गए राजाराम पाल का नाम 2005 के 'पैसे लेकर प्रश्न पूछने' के बहुचर्चित स्टिंग मामले में आया था. उस वक्त पाल बसपा के सांसद थे.