लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव कमिटियों का गठन कर दिया है. राहुल गांधी ने प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी को घोषणापत्र कमिटी प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है.
इनके अलावा राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी का चेयरमैन बनाया है. इतना ही नहीं गजराज सिंह को प्रचार समिति का चेयरमैन और अजय कुमार लल्लू को समन्वय समिति का चेयरमैन घोषित किया गया है.
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को इलेक्शन स्ट्रेटजी और प्लानिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
बता दें कि मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और अखिलश यादव की समाजवादी पार्टी के महागठबंधन में जगह ना मिलने के बाद अब कांग्रेस अपने बूते विरोधियों को चुनौती देने के लिए तैयार है. कांग्रेस यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी 37 और बहुजन समाज पार्टी ने 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं, जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं.
यह भी पढ़ें-
BJP महासचिव विजयवर्गीय बोले- बीफ खाने वाला मुस्लिम जीता, हमारे लिए शर्म की बात
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल
असम में जहरीली शराब पीने से अबतक 85 लोगों की मौत, सीएम ने किया 2 लाख मुआवजे का एलान
वीडियो देखें-