Ashwani Kumar Resigns From Congress: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए वोटिंग से पांच दिनों पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देने का एलान किया. उनके इस्तीफे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा और ‘जी 23’ समूह के कुछ अन्य नेताओं ने दुख जताया और कहा कि यह ‘सामूहिक चिंता का विषय’ है.


राज्यसभा में पार्टी के उप नेता शर्मा (Anand Sharma) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारे मूल्यवान साथी अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) का कांग्रेस छोड़ना देखकर दुख होता है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी की चार दशक सेवा करने वाला कोई व्यक्ति छोड़ गया. यह सामूहिक चिंता का विषय है.’’






हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘‘अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने की खबर दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. वह मेरे पुराने मित्र हैं और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं.’’


पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद. हमारे बीच मत भिन्नता थी, लेकिन यह बहुत ही सभ्य तरीके से थी. दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विनी कुमार को यह फैसला करने के लिए विवश होना पड़ा.’’






शर्मा, तिवारी और हुड्डा ‘जी 23’ समूह के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने अगस्त, 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में संगठन चुनाव करवाने की मांग की थी.


मनमोहन सरकार में कानून मंत्री रहे Ashwani Kumar ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, क्या कुछ कहा?