पंजाबः नवजोत सिंह सिद्धू से प्रचार करवाने को लेकर कांग्रेस में खींचतान
खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू से पंजाब में चुनाव प्रचार करवाने को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. इस बीच मोगा में राहुल गांधी की रैली में सिद्धू को भाषण देने का मौका नहीं मिला.
नई दिल्लीः पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू से चुनाव प्रचार करवाने को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी है. सिद्धू को मोगा में हुई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में भाषण देने का मौका नहीं मिला. कहा जा रहा है कि मोगा में राहुल गांधी की रैली के मंच से सिद्धू को बोलने को नहीं कहा गया जिसके चलते उनका भाषण नहीं हुआ. हालांकि बठिंडा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने मंच से सिद्धू को भाषण देने का मौका दिया.
दरअसल ऐसी खबरें हैं कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू से चुनाव प्रचार नहीं करवाना चाहते हैं और इसीलिए सिद्धू पंजाब में चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू की सियासी अनबन खुलकर सामने आ गई. अमृतसर में सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह और आशा कुमारी ने ही उनकी टिकट कटवाई है. अमरिंदर सिंह हमारे छोटे कैप्टन हैं और बड़े कैप्टन राहुल गांधी हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी को लिखकर दिया है कि पंजाब में 13 की 13 सीट कांग्रेस जीतेगी तो प्रचार की कमान भी उनके पास है. वहीं मेरे पति नवजोत सिंह सिद्धू की ड्यूटी पार्टी ने पूरे देश में लगाई है और इसीलिए वो सब जगह प्रचार कर रहे हैं.
इसके अलावा खबरों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में नुकसान पहुंचा है जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी और वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद ही सिद्धू प्रचार के लिए लौट सकेंगे. पिछले साल दिसंबर में भी सिद्धू को इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ा था और तब डॉक्टर ने उन्हें तेज आवाज में नहीं बोलने की सलाह दी थी.
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, पूछा- बारिश में क्या सभी विमान रडार से गायब हो जाते हैं?
माफी की शर्त पर SC ने प्रियंका शर्मा की रिहाई के दिए आदेश, ममता का मीम पोस्ट करने पर हुई थी गिरफ्तार
मणिशंकर अय्यर ने PM मोदी के लिए 'नीच आदमी' वाले बयान को सही ठहराया, BJP बोली- नाश तय है
गृह मंत्री राजनाथ सिंह का दावा- बीजेपी को 2014 की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी