नई दिल्ली: फर्जी वोटर आईडी कार्ड की खबर सामने आने के बाद से उप-चुनाव आयुक्त आज शाम कर्नाटक जा रहे हैं. बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इसके बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर चुनाव में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.


शाह ने कहा, "कांग्रेस फर्जी वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर के चुनाव में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है. उनकी पार्टी को लेकर सबकुछ फर्जी है. कांग्रेस का गरीबों के प्रति आंसू, विकास के वादे और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता सब कुछ फर्जी है."


दुनिया की 10 ताकतवर हस्तियों में शुमार PM मोदी, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई बना बड़ा कारण




शाह ने यह भी कहा, "यह हमारी लोकतांत्रिक परंपराओं के सर्वोत्तम हित में है कि चुनाव आयोग राजाराजेश्वरीनगर और राज्य के अन्य हिस्सों में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे. कर्नाटक के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को कांग्रेस के लिए बंधक नहीं बनाया जा सकता है."

'नामदार' राहुल गांधी पर गरजे PM मोदी, बताया- दबंग, अहंकारी, अपरिपक्व और...



 

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भ्रष्टाचार वाली सत्ता का अंत हो रहा है इसलिए वे चुनाव में असंवैधानिक और अनैतिक तरीके अपना रहे हैं.





PM पद की दावेदारी पर मोदी ने राहुल को बताया 'दबंग', बोले- खुद की 'बाल्टी' बीच में अड़ा दी

बता दें कि आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस बीजेपी की महिला नेता पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिस घर से फर्जी वोटर आईकार्ड मिले हैं वो बीजेपी की महिला नेता का है. बीजेपी का कहना है कि इस घर में बीजेपी की महिला नेता का दत्तक पुत्र रहता है.


कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कल रात इसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरु के आरआर नगर के एक फ्लैट से 9,746 फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद किए हैं. फर्जी मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये एक गंभीर मसला है.