नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. महाराष्ट्र में जहां बीजेपी की सीटें पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई हैं तो वहीं हरियाणा में भी पार्टी ने बहुमत खो दिया है. इन दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी को फायदा हुआ है. चुनाव परिणामों को लेकर अब कांग्रेस पार्टी बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी नेतृत्व को जमीनी हकीकत नहीं पता थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने असल मुद्दों के बजाए दूसरे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जिसे जनता ने नकार दिया.


आनंद शर्मा ने कहा, ''हम जनादेश को सम्मान और विनम्रता से स्वीकार करते हैं, इस चुनाव में बीजेपी की नैतिक हार हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का समूचा नेतृत्व जमीनी हकीकत से अलग था. उनका पूरा प्रचार उन मुद्दों पर आधारित था जो आम जनमानस से संबंध नहीं रखते. बीजेपी भ्रामक प्रचार किया. शासन तंत्र का दुरुपयोग किया, प्रशासन उनके कब्जे में था. उनके पास लोगों को प्रभावित करने के तमाम साधन उनके पास थे.''


Maharashtra Election Result: वर्ली सीट से जीते आदित्य ठाकरे, सीएम पद पर कहा- बाद में बात करेंगे


आनंद शर्मा ने कहा, ''जो असली मुद्दे जो किसान सी मुश्किलों से जुड़े हैं, कृषि संकट बढ़ रहा है. देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. बाजार और रुपया टूट रहा है. ये अस्ली मुद्दे थे लेकिन इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी नेतृत्व और उनके नेताओं ने कोई बात नहीं की. चाहें वो देवेंद्र फडणवीस हों या मनोहर लाल खट्टर हों.''


महाराष्ट्र के नतीजों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा. आनंद शर्मा ने कहा, ''हमने कहा था कि एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और ऐसा ही हुआ. अगर लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो बीजेपी के पास 52 प्रतिशत वोट था और कांग्रेस के पास 32 प्रतिशत वोट था. विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी और शिवसेना की 224 सीटों पर बढ़ थी. दावा था 240 का लेकिन आई सिर्फ 154 हैं. ये पिछले चार महीने का फर्क है..


राहुल गांधी की नाराजगी के बावजूद कांग्रेस में हुड्डा परिवार का भविष्य उज्ज्वल?


हरियाणा में अमित शाह के भारी जीत के दावे को आनंद शर्मा ने गलत बताया. उन्होंने कहा, ''हरियाणा की बात करें तो बीजेपी के 58.2 प्रतिश था और उनकी 79 सीट पर बढ़त थी अब बीजेपी बहुमत खो चुकी है. 2014 में मामूली बहुमत आया था और अब बीजेपी की हार हुई है. हम अमित शाह की इस बात से सहमत नहीं हैं कि बीजेपी की हरियाणा में बड़ी जीत हुई है. अगर हम उनके दावे को मानें तो फिर जीत की परिभाषा बदलनी पड़ेगी.''.