नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की जारी मतगणना में कर्नाटक से कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव हार गए हैं. खड़गे गुलबर्गा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उमेश जाधव ने उन्हें शिकस्त दी है. जाधव ने 95 हजार से अधिक वोटों से खड़गे को चुनाव में हराया है.
बता दें कि उमेश जाधव कांग्रेस के ही विधायक थे और कुछ महीने पहले बागी होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी. इसके बाद ही बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनावों में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था.
नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके मल्लिकार्जुन खड़गे को कभी चुनाव में हार का सामना नहीं करना पड़ा था. लोकसभा चुनाव में यह खड़गे की पहली हार है.
लोकसभा चुनाव: 17 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों में खाता भी नहीं खोल सकी कांग्रेस
यह भी देखें