नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने आज आनंदपुर साहिब सीट से नामांकन दाखिल किया. मनीष तिवारी के साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद रहे. मनीष तिवारी का मुकाबला आनंदपुर साहिब से अकाली दल के प्रेमसिंह चंदूमाजरा से है. यूपीए सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहे तिवारी 2014 में चंडीगढ़ से टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने पवन बंसल को मैदान में उतार दिया था. 2009 में मनीष तिवारी लुधियाना सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
नामांकन के दौरान दिए शपथपत्र के मुताबिक मनीष तिवारी के पास कुल 6 करोड़ 48 लाख 23 हजार सात सौ छियासी रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें उनके पास तीन लाख एक हजार 400 रुपये कैश और बैंक में 6 करोड़ 9 लाख दो हजार सात सौ तीस रुपये हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 88 हजार एक सौ चालीस रुपये कैश हैं और बैंक में 57 लाख 41 हजार अट्ठाईस रुपये जमा हैं.
मनीष तिवारी ने हलफनामे में बताया है कि उनके पास तीन कारें (होंडा सिटी, होंडा एकॉर्ड और मारुति एस क्रॉस सिग्मा) हैं. वहीं उनकी पत्नी के पास 1820 ग्राम की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 56 लाख 71 हजार एक सौ बीस रुपये है. मनीष तिवारी की पत्नी की कुल चल संपत्ति एक करोड़ बीस लाख पांच सौ अड़तीस रुपये है.
मनीष तिवारी के पास हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक 13 बीघा और 5 बिसवा का खेत है जिसकी कीमत उन्होंने 11 लाख रुपये बताई है. मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ स्थित घर की कीमत तीन करोड़ बताई है, इस घर का एरिया उन्होंने 3000 वर्ग फीट बताया है. मनीष तिवारी की कुल अचल संपत्ति तीन करोड़ ग्यारह लाख है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव में घर है जिसकी कीमत तीन करोड़ और मुंबई के अंधेरी इलाके में 930 वर्गफीट का फ्लैट है जिसकी कीमत पचास लाख बताई है. उनकी पत्नी के पास कुल अचल संपत्ति तीन करोड़ पचास लाख है.