प्रेस कॉनफ्रेंस में PM की चुप्पी पर बोले चिदंबरम- 'मोदी बता रहे थे हार होगी तो अमित शाह होंगे जिम्मेदार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) पर कांग्रेस पार्टी ने तीखा हमला किया है. पी चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि चुप्पी कैसे लाजवाब हो सकती है यह पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चलता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) पर कांग्रेस पार्टी ने तीखा हमला किया है. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संदेश देने के लिए बैठे थे कि अगर चुनाव रिजल्ट पक्ष में न आए तो इसके दोषी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह होंगे. कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि चुप्पी कैसे लाजवाब हो सकती है यह पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पता चलता है.
प्रधानमंत्री ने 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' को संबोधित किया। किसी बुद्धिजीवी ने कहा था कि “चुप्पी लाजवाब हो सकती है।” पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस बयान का सबूत थी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 18, 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, "किसी बुद्धिजीवी ने कहा था कि चुप्पी लाजवाब हो सकती है पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस बयान का सबूत थी" कांग्रेस नेता ने कहा, "मुझे लगता है कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह संदेश देने के लिए मौजूद थे कि, यदि चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं हुए तो इसके दोषी अमित शाह होंगे"
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर करारा हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा, "बधाई मोदी जी, शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस, अगली बार अमित शाह शायद आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे दें. बहुत बढ़िया." यह भी पढ़ें- सिद्धू बोले- कैप्टन राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा BJP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने नहीं दिया किसी सवाल का जवाब, राहुल गांधी ने कसा तंज बाइक से टक्कर के बाद उग्र हुई आवारा गाय, सींग से हमला कर व्यक्ति को मार डाला