प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधते हुए यासीन मलिक की तारीफ करने लगे पीसी चाको
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो अलगाववाद के नाम पर दिल्ली यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कैसे कह सकती है?
नई दिल्ली: भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर बयान देकर कांग्रेस नेता पीसी चाको खुद घिर गए हैं. दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो केंद्र सरकार यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कैसे कह सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम यासीन मलिक के विचारों से सहमत नहीं हैं.
चाको ने कहा, ''हम यासीन मलिक के विचारों और गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं. मलिक ने जिस साहस का परिचय दिया है उसकी सबको सराहना करनी चाहिए. नई दिल्ली किसी को डरा नहीं सकता. भारत एक लोकतांत्रिक देश है.''
उन्होंने कहा, ''एक दोषी करार दिए, एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो अलगाववाद के नाम पर दिल्ली यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कैसे कह सकती है? जिस किसी के पास भी आत्मसम्मान है वह ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा जैसी मिस्टर मलिक ने दी.''
PC Chacko, Congress: Even though we do not support Yasin Malik's ideology or actions, the courage he has shown is something which should be appreciated because New Delhi cannot threaten anybody, India is a democracy. https://t.co/nX57V7VPlZ
— ANI (@ANI) April 27, 2019
ध्यान रहे कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाके के मामले में आरोपी हैं. बीजेपी ने उन्हें भोपाल से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ताल ठोंक रहे हैं.
अपने बयानों से पलटीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- दिग्विजय सिंह को कभी आतंकवादी नहीं कहा
अलगाववादी नेता और प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक यासीन मलिक इन दिनों जेल में बंद है. मलिक को एनआईए ने 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ टेरर फंडिंग के जुड़े मामले चल रहे हैं. एजेंसी ने मलिक के करीबियों को भी गिरफ्तार किया है.