नई दिल्लीः कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल को ही अपनी पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा था कि गुंडों को कांग्रेस पार्टी में तरजीह दी जाती है. दरअसल पिछले दिनों मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ स्थानीय नेताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी के साथ बदसलूकी की थी. उस वक्त उन नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन सभी नेताओं को पार्टी में वापस लिए गया जिसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी पार्टी से नाराज चल रही थीं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल हो सकती हैं.
प्रियंका चतुर्वेदी ने 17 अप्रैल को इसको ट्वीट किया था 'गहरा दुःख पहुंचा है कि गुंडों को कांग्रेस पार्टी में उनसे ज्यादा तरजीह दी जाती है जिन्होंने अपना पसीना और खून पार्टी के लिए बहाया. पार्टी के लिए जिन्होंने ईंट-पत्थर और गालियों तक का सामना किया, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के भीतर धमकी दी उनपर कार्रवाई नहीं की गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है'
उन्होंने अपनी नाराजगी से बड़े नेताओं को अवगत भी करवा दिया था. प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर अपने ट्विटर हैंडल में भी बदलाव कर लिया है. अब उनके परिचय में ब्लॉगर लिखा है, और कांग्रेस की कम्युनिकेशन्स टीम वाला परिचय हट गया है.
इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक चिट्ठी ट्वीट की है. इसमें उन्होंने कहा है कि...
'पिछले दिनों में देश में सभी तरफ से जो प्यार और समर्थन मुझे मिला है उसे पाकर मैं अभिभूत और कृतज्ञ हूं, मैं अपने आप को इतना समर्थन पाकर धन्य मानती हूं. मैं उन सभी को धन्यवाद करती हूं जो इस यात्रा के सहयोगी बने. '
UP: एक मंच पर आएंगे पुराने दुश्मन, मायावती आज मुलायम के लिए मांगेंगी वोट
अखिलेश को PM बनाने के शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर गिरिराज सिंह बोले- 2024 तक नहीं है पीएम पद के लिए जगह
राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के चलते सतपाल सत्ती पर EC सख्त, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाई रोक
चुनाव आयोग ने लॉन्च किया 'वोटर टर्नआउट' एप, ये होगा खास