अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अयोध्या दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस जहां कहीं से भी कहेगी मैं वहां से लड़ने को तैयार हूं. जब प्रियंका गांधी से पूछा गया कि क्या आप वाराणसी से लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से ही लडूंगी. बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे. वह वर्तमान में भी यहीं से सांसद हैं.


पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे पीएम मोदी?- प्रियंका


प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’मैंने रामलला के दर्शन इसलिए नहीं किए क्योंकि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.’’ आज अयोध्या के सनबीम स्कूल में लगभग एक हजार छात्रों से क़रीब एक घंटे की बातचीत में प्रियंका गांधी से कई सवाल पूछे हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’हमारा परिवरा कभी राजा-महाराजा नहीं रहा. हमारे परिवार ने ही राजा महाराजाओं को भगाया था. मेरे परिवार ने राजा महाराजों के खिलाफ काम किया है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस जीती तो पाकिस्तान में दीवाली मनेगी. प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘’पाकिस्तान बिरयानी खाने वही तो गए थे.’’


एक सवाल के जवाब में कि क्या आपको खाना बनाना आता है? प्रियंका गांधी ने कहा, ‘’मैं इंडियन और इटालियन दोनों तरह का बहुत अच्छा खाना बनाती हूं.  कुछ मैंने अपनी नानी इंदिरा गांधी से और कुछ मां सोनिया गांधी से सीखा है. मैं 15 साल की उम्र से खाना बना रही हूं.’’


अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गांव में नहीं जा सके मोदी- प्रियंका


वहीं, आदिलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला है. नौजवान बेरोजगार घूम रहा है. उन्हें नौजवारों की फिक्र नहीं है. प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं है. बीजेपी सरकार, जनविरोधी, किसान विरोधी है. इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही है." उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री देश-विदेश तो खूब घूमे हैं, लेकिन आज तक वह अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गांव में नहीं जा सके हैं. उन्होंने कभी किसी गरीब को गले तक नहीं लगाया है."


यह भी पढ़ें-


पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और विपक्षी सबूत मांग रहे हैं- पीएम मोदी


Lok Sabha Election 2019: ये हैं बीजेपी, कांग्रेस और गठबंधन के प्रत्याशी, यहां जानें कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव


बिहार: NDA ने 39 तो महागठबंधन ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा की, एक क्लिक में पढ़ें सभी के नाम और क्षेत्र


देखिए नरेंद्र मोदी के 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' बनने की कहानी | ऑपरेशन 'लालचौक'


वीडियो देखें-