गांधीनगर: कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी ने आज पहली बार भाषण दिया. गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद रैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवालों के कटघरे में खड़ा किया. प्रियंका ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज रोजगार कहां है? प्रियंका ने कहा कि ये सरकार पहले महिलाओं की बात करती थी, लेकिन अब उन्हें ही नहीं पूछती. करीब 10 मिनट के अपने भाषण में प्रियंका गांधी ने जनता से कहा कि जागरुकता से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं होती.

देश में आज जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है- प्रियंका

अपने भाषण शुरु करने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं भाषण नहीं दूंगी बल्कि दो शब्द बोलूंगी. प्रियंका ने कहा, ''मैं पहली बार गुजरात आई हूं. पहली बार साबरमती आश्रम गई, जहां से गांधी जी ने आजादी का आंदोलन शुरू किया. आश्रम में प्रार्थना करते हुए आंसू आ गए और उन लोगों की याद आई, जिन्होंने देश के लिए जीवन दिया.'' उन्होंने कहा, ''ये देश प्रेम सद्भावना और आपसी प्यार के आधार पर बना है. इसलिए आज जो देश में आज जो हो रहा है उसे देखकर दुख होता है.''

अहमदाबाद: CWC की बैठक में बड़ा फैसला, राहुल गांधी को मिली गठबंधन की जिम्मेदारी

वोट का हथियार आपको मजबूत बनाएगा- प्रियंका

प्रियंका ने आगे कहा, ''आपकी जागरूकता एक हथियार है. आपका वोट एक हथियार है. जागरूक होना ही देशभक्ति है.'' उन्होंने कहा, ''वोट का हथियार आपको मजबूत बनाएगा. आने वाले दो महीनों में कई मुद्दे आपके सामने आएंगे लेकिन फिजूल के मुद्दे नहीं उठने चाहिए.'' प्रियंका गांधी ने कहा, ''नौजवानों को रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों की बात असली चुनावी मुद्दे हैं.आपकी जागरूकता ही इन मुद्दों को आगे ला सकती है. ये आपकी जिम्मेदारी है.''

पांच सालों में महिलाओं को किसने पूछा? - प्रियंका

भाषण में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार ने युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, रोजगार कहां हैं?, आपके खाते में 15 लाख रुपए डालने का वादा किया था, क्या हुआ? महिला सुरक्षा की बात की थी, पांच सालों में महिलाओं को किसने पूछा? सही सवाल करिए, क्योंकि आने वाले दिनों में बहुत से मुद्दे उठाए जाएंगे.''

प्रियंका ने कहा, ''देश की फितरत है कि जर्रे जर्रे में सच्चाई है. नफरत की हवा को प्रेम और करुणा में बदलेगी. सही निर्णय करिए, सही मुद्दे उठाइए, सही सवाल कीजिए. देश किसी और का नहीं किसानों, महिलाओं का है. यही देश की हिफाजत करते हैं.'' उन्होंने कहा, ''ये लड़ाई भी आजादी की लड़ाई से कम नहीं है. संस्थाएं नष्ट की जा रही है. नफरत फैलाई जा रही है.''

यह भी पढ़ें-

सेना के अलावा देश की सुरक्षा में लगे हैं 7 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, जानें- BSF, CRPF, CISF सहित सभी के बारे में

भारत में हर रंग है गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक तो सर्फ एक्सल के विज्ञापन से दिक्कत क्यों?

क्रू मेंबर ने दिखाई दरियादिली, एयरपोर्ट से बच्चा वापस लाने के लिए मोड़ दी फ्लाइट

वीडियो देखें-