Jammu Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जम्मू कश्मीर के बिश्नाह में शनिवार (28 सितंबर) को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना भी साधा. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर वार किया. 

 

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुझे पीएम मोदी के भाषण में गंभीरता नहीं दिखी. पीएम छोटी-छोटी बातों को गिनाते हैं. राज्य का दर्जा छीन लिया. एलजी के जरिए रिमोट वाला लूट का राज स्थापित किया गया है. रिलायंस के रिटेल स्टोर खुल रहे हैं, आपकी दुकानें बंद हो रही हैं. आज आपके हक को छीना जा रहा है. अगर आपको आपका हक चाहिए तो आपको ऐसी सरकार को चुनना है जो आपकी बात कर सके.'


इंदिरा गांधी का सुनाया किस्सा


प्रियंका गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा, 'मेरी दादी इंदिरा जी ने एक बार घर में कहा कि मेरा कश्मीर जाने का मन कर रहा है. हम कश्मीर आए तो पहले खीर भवानी माता के मंदिर गए और फिर वे हमें आध्यात्मिक गुरु पंडित लक्ष्मण जी के आश्रम ले गईं. जब हम दिल्ली लौटे तो तीन-चार दिन बाद ही वे शहीद हो गईं. अक्सर मुझे लगता है कि ये उनको अपनी धरती और माता जी का बुलावा था इसलिए जब भी मैं श्रीनगर आती हूं, तो खीर भवानी माता के मंदिर जाती हूं और अपनी दादी को याद करती हूं.'



बेरोजगारी और पेपर लीक का किया जिक्र

 

प्रियंका गांधी ने कहा, 'युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल रहा है. जो भर्तियां निकल रहीं हैं उनका पेपर लीक हो जा रहा है. बाहर की कंपनियों को यहां बुलाकर आपका हक लूटा जा रहा है. नौजवानों को अग्निवीर जैसी स्किम दी जा रही है. आपके उपराज्यपाल बाहरी हैं, जो भी नीतियां बनाई जा रही हैं, वे बाहरी लोगों के लिए हैं. बाहरी लोगों को ठेके दिए जा रहे हैं. आपकी रेत बाहर भेजी जा रही है और जब आपको इसे खरीदना होता है, तो आपको यह अधिक कीमत पर मिलती है. बाहरी कंपनियां यहां आकर सब कुछ लूट रही हैं. सभी ठेके अपने बाहरी मित्रों को दे दिए गए हैं. बाहरी कंपनियों को लाकर हमारे सभी छोटे व्यवसाय नष्ट किए जा रहे हैं.'

 

बीजेपी पर किया वार

 

प्रियंका गांधी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर देश का शिखर है. प्रकृति ने आपको सुंदरता, संसाधन, बड़े-बड़े आध्यात्मिक गुरू दिए, जो यहां से चले और देश-विदेश में धर्म और शांति की बात की लेकिन BJP के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का मोहरा बना दिया है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नीतियां नहीं बनती. जो बनती भी हैं, वो देश में राजनीति करने के लिए बनाई जाती हैं.'



ये भी पढ़ें: 'राहुल गांधी को पागलखाने भेजना चाहिए', राम मंदिर पर बयान के बाद महंत राजू दास का तीखा हमला