UP Assembly Election 2022: यूपीए सरकार में मंत्री रहे आरपीएन सिंह (RPN Singh) ने आज कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले आरपीएन सिंह ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय शुरू करने की बात कही.
आरपीएन सिंह ने लिखा, “आज, जब पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद.”
स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद आरपीएन सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अभी पडरौना से विधायक हैं. मौर्य हाल ही में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद से वह लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.
आरपीएन सिंह 1996 से लेकर 2009 तक कुशीनगर जिले की पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे. साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुशीनगर (तत्कालीन पडरौना लोकसभा) से जीत कर लोकसभा पहुंचे थे. इसके अलावा आरपीएन सिंह यूपीए 2 सरकार में रोड एवं ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम एवं गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं. 2009 लोकसभा चुनाव में आरपीएन ने यूपी में तत्कालीन बसपा सरकार के क़द्दावर नेता व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या को हराकर लोकसभा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-