कांग्रेस की हार पर बोले संजय निरुपम- हम बहादुरी से चुनाव लड़े, राहुल गांधी इस्तीफा क्यों दें?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि हम बहादुरी से चुनाव लड़े हैं, राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.
![कांग्रेस की हार पर बोले संजय निरुपम- हम बहादुरी से चुनाव लड़े, राहुल गांधी इस्तीफा क्यों दें? Congress Leader Sanjay Nirupam Says Under the leadership of Rahul Gandhi we fought this election bravely कांग्रेस की हार पर बोले संजय निरुपम- हम बहादुरी से चुनाव लड़े, राहुल गांधी इस्तीफा क्यों दें?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/25094353/Sanjay-Nirupam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि हमारे नेता (राहुल गांधी) को निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए. निरुपम ने कहा कि कथित मोदी लहर में कई दल और नेता बुरी तरह हारे हैं.
निरुपम ने कहा, ''राहुल गांधी के नेतृत्व में हम बहादुरी से चुनाव लड़े. नि:संदेह उन्होंने बहुत मेहनत की. हमारी बदकिस्मती थी कि हम हार गए. उन्हें इस्तीफा क्यों देना चाहिए? इस्तीफा नहीं देना चाहिए. उन्हें पार्टी का नेतृत्व करते रहना चाहिए. हम उनके नेतृत्व में लड़ेंगे और जल्द ही वापस आएंगे.''
Under the leadership of Congress President @RahulGandhi we fought this election bravely. He worked very hard undoubtedly. Our bad luck,we lost. Why should he resign? No.He should continue to lead the party. We will fight back under his leadership and come back soon. C/1
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 25, 2019
संजय निरुपम को महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''कथित मोदी लहर में कई दलों और नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. किसी ने भी पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. न उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की. हमारे नेता को बदनाम करने की साजिश है और एक प्लान के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. इसपर निश्चित तौर पर रोक लगनी चाहिए. पार्टी उनके साथ पूरी तरह खड़ा है.''
In the so called Modiwave,several parties & leaders have lost badly. No one is asking their presidents to resign.Nor they offered to resign. There is a conspiracy to malign our leader & a well designed plan to target him. It must be stopped & party must stand by him fully. C/2
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 25, 2019
आपको बता दें के 23 मई को लोकसभा चुनाव के आए नतीजों में कांग्रेस ने मात्र 52 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली है. 2014 के चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलों को लेकर चर्चा में है CWC, जानें उसके बारे में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)