झारखंड चुनाव: जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को बनाया उम्मीदवार
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत हो गई है.
जमशेदपुर: झारखंड में चुनाव नजदीक हैं. इसी बीच जमशेदपुर पूर्व से कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान गौरव वल्लब ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. वल्लभ ने बताया कि, 'मुझे पता है कि बेहद ही कम समय में मेरा नाम चुनाव लड़ने के लिए आया है, लेकिन यहां समय की बात नहीं है क्योंकि ये चुनाव मैं नहीं बल्कि जनता लड़ेगी, मुख्यमंत्री की सीट नहीं है ये जनता की सीट है. जनता तय करती है कि कौन क्या बनेगा.
रघुवरदास VS सरयू राय पर-
वल्लभ ने कहा कि,'जिन सज्जन का नाम आप ले रहे हैं (सरयू राय) वो जनता के बीच में जाकर क्या बोलेंगे कि रघुवरदास ने टिकट नहीं दिया इसलिए चुनाव लड़ने आ गया हूं, वो धरती, आकाश, पाताल हर जगह से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे लोगों को जनता स्वीकार नहीं करती है, यहां मैं किसी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं क्योंकि मैं पहले से बेहतर पद पर हूं'.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत हो गई है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिन मांगे पार्टी ने विधायक बनाया, बहुत कुछ बनाया. आज ऐसी परिस्थिति आई मानो मैं टिकट के लिए कटोरा लेकर खड़ा हूं.
बीजेपी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. जिसकी वजह से कई नेताओं ने नाराजगी जताई है. पिछले दिनों सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए थे. छतरपुर के विधायक किशोर ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर सत्ताधारी पार्टी को छोड़कर आजसू का दामन थाम लिया.