Congress Manifesto for Punjab: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, CM चन्नी बोले- पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा, जानें और क्या वादे किए
Congress Manifesto For Punjab: कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में केबल की मोनोपली तोड़ने, मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ सेवाएं देने का वादा किया है.
![Congress Manifesto for Punjab: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, CM चन्नी बोले- पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा, जानें और क्या वादे किए Congress Manifesto for Punjab Assembly Election 2022 Promises One Lakh Government Jobs Congress Manifesto for Punjab: पंजाब के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, CM चन्नी बोले- पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा, जानें और क्या वादे किए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/dbb6531df452a3d11d1f6de4173139c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Manifesto For Punjab: कांग्रेस ने शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना 13 पॉइंट का घोषणापत्र जारी किया. अपने इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने केबल की मोनोपली तोड़ने, मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ सेवाएं देने का भी वादा किया है. चंडीगढ़ में घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे.
पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियों का वादा
घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम चन्नी ने कहा, "पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा." कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. सीएम चन्नी ने इस मौके पर ये भी कहा कि हर कर्मचारी को पक्का करेंगे. सीमा पार से ड्रोन, ड्रग्स के सवाल पर चन्नी ने कहा, "ये सब कुछ चुनाव में पंजाब को डराने के लिए किया जा रहा है."
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह 13 प्वॉइंट एजेंडा है, जो कि बाबा नानक से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि हमारा कैंपेन सकारात्मक कैंपेन है. हम लोगों को बता रहे हैं कि हम पंजाब के लिए क्या करने वाले हैं. पेड़ का फल निकल आया है और हम लोगों को फल खिलाना चाहते हैं.
- केबल की मॉनिपली तोड़ना, केबल के रेट को 400 से 200 लाएंगे.
- 1100 रुपये महीना और आठ सिलेंडर साल में महिलाओं को फ्री में.
- सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी. पांच साल में पांच लाख लोगो को नौकरी.
- बुजुर्गों की पेंशन 3100 की जाएगी
- हर कच्चे मकान को पक्का करेंगे.
- सरकारी स्कूलों में फ्री में शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छा करेंगे.
- फ्री हेल्थ सर्विस देंगे.
- सरकार तिलहन, मक्का और दाल की पूरी फसल खरीदेगी.
- 12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर देंगे.
- मनरेगा के तहत 150 दिनों की मजदूरी देंगे और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होने देंगे.
- स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक ब्याज मुक्त लोन देंगे.
- घरेलू और लघु उद्योग के लिए 2 से 12 लाख का ब्याज मुक्त लोन
- इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे
- सरकार आपके द्वार
- सरकारी कागजातों की डोर स्टेप डिलिवरी: चन्नी सरकार आपके द्वार
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, "पंजाब के लोग कृष्ण बन कर आशीर्वाद देंगे, मैं सुदामा बन कर सेवा करूंगा." इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू का पंजाब मॉडल लागू करेंगे. सीएम ने कहा कि सबको मुफ्त शिक्षा दिलवाना मेरी प्राथमिकता होगी, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के साथ अगड़ी जातियों के गरीबों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी. सीएम ने कहा कि 6 महीने में पंजाब में कोई कच्चा मकान नहीं रहेगा.
Punjab Election 2022: Arvind Kejriwal ने कहा मैं 'स्वीट आतंकी', जो लोगों के लिए काम कर रहा
Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)