Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में आज कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ‘‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’’ (उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र) जारी कर दिया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए देने का बड़ा एलान किया है. साथ ही पार्टी ने चार लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं देने का भी एलान किया है. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि राज्य में गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपए के पार नहीं होंगे.


घोषणापत्र जारी करने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ''कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आय की सुरक्षा की व्यवस्था और महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है.''


पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे- प्रियंका


प्रियंका गांधी देहरादून में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा और वर्चुवल रैली को संबोधित करके हुए कहा, ''देश भर में गन्ने का बकाया 14 हजार करोड़ रुपए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपए में अपने लिए 2 हेलिकॉप्टर खरीदे है. हेलिकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था, लेकिन उन्होंने क्या चुना? दो हेलिकॉप्टर.''






प्रियंका ने बजट को लेकर मोदी सरकार को घेरा


बजट को लेकर प्रियंका गांधी ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’आपने बजट देखा. इसमें मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए क्या था? कुछ भी नहीं. आज सुबह किसी ने मुझे बताया कि हीरे की कीमत कम हो गई है और दवाओं की कीमत बढ़ गई है. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप अपनी आंखें कब खोलेंगे?’’


बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें-


UP Assembly Election 2022: अब पडरौना नहीं फाजिलनगर से चुनाव लड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, क्या RPN इफेक्ट है वजह?


UP Election 2022: क्या टिकट कटने के बाद BJP छोड़ देंगी स्वाति सिंह? मंत्री ने खुद दिया जवाब