नई दिल्ली: 2019 में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस पूरी कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस तीन राज्यों में किसानों और रोजगार के मुद्दे को भुनाने में कामयाब रही. अब लोकसभा चुनाव के लिए भी कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है.
कांग्रेस आम चुनाव में किसान और रोजगार के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. इस रणनीति के लिए कांग्रेस विशेषज्ञों की मदद ले रही है. इन विशेषज्ञों में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुनाथ राजन का नाम भी शामिल है. विशेषज्ञों की मदद से कांग्रेस विजन डॉक्यूमेंट बनाएगी. कांग्रेस का घोषणापत्र फरवरी के आखिर तक आ सकता है.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक घोषणापत्र तैयार करने के लिए देश के 150 स्थानों पर विचार-विमर्श का काम चल रहा है तथा इसमें समाज के विभिन्न वर्गों की राय ली जा रही है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘100 स्थानों पर विचार-विमर्श का काम पूरा हो गया है तथा अभी 50 स्थानों पर यह होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘घोषणापत्र के लिए किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों तथा समाज के दूसरे वर्गों की राय ली जा रही है. आशा है कि फरवरी के तीसरे सप्ताह या आखिर तक हमारा घोषणापत्र तैयार हो जाएगा.’’ सूत्र ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के हालिया दुबई दौरे के दौरान एनआरआई लोगों की तरफ से भी कुछ सुझाव मिले हैं और इन पर भी विचार किया जा रहा है.