Himachal Pradesh Election 2022: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आगामी हिमाचल चुनाव में बीजेपी को एकमात्र विकल्प बताया है. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 75 सालों से राज्य के लोगों को गुमराह किया है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'शासन और जनकल्याण के लिए लोगों के पास बीजेपी ही एकमात्र अच्छा विकल्प है. डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है, चाहे वह बिलासपुर में एम्स हो, ऊना में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, 6 मेडिकल कॉलेज, बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क हो, इन सभी उपलब्धियों ने रोजगार और निवेश के नए अवसर पैदा किए हैं. ''
प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश
उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच साल में हिमाचल प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया है. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में, पीएम मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को लोगों को समर्पित किया और उसी तर्ज पर हिमाचल में हिमकेयर योजना को राज्य में जय राम सरकार द्वारा लागू किया गया है.''
4 लाख 73 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन दिए
जितेंद्र सिंह ने कहा,''डबल इंजन की सरकार ने मिलकर 165 करोड़ रुपये खर्च किए और 4 लाख 73 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए, जिससे हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया, जहां हर घर में गैस पहुंचकर रसोई को धुआं मुक्त बनाया गया. ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सुधार किया गया.''
कांग्रेस ओपीएस के वादे पर गंभीर नहीं
ओपीएस के वादे पर गंभीर नहीं होने के लिए जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस की खिंचाई की. सिंह ने कहा, "अगर कांग्रेस इस विषय पर इतनी गंभीर होती तो पिछली वीरभद्र सरकार के दौरान इसे लागू किया जा सकता था और 2004 में ओपीएस को खत्म करने का फैसला भी तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लिया था. कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है"