दिल्ली में गठबंधन पर बन सकती है बात, कांग्रेस ने AAP को दिया 4 सीटों का प्रस्ताव
गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर हुई बैठक में पार्टी के पांच नेताओं ने गठबंधन का समर्थन किया, जबकि 6 अन्य नेताओं ने इसका विरोध किया.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस दिल्ली में आप से गठबंधन करने के लिए तैयार हो गई है. कांग्रेस ने आप के सामने चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि कांग्रेस को अभी आप के जवाब का इंतजार है. दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं. आम आदमी पार्टी ने सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
गठबंधन के लेकर आज राहुल गांधी के घर हुई थी बैठक
बता दें कि आप से गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर हुई बैठक के दौरान आज पार्टी की दो राय दिखी. गठबंधन के विरोध में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के अलावा उनके तीनों कार्यकारी अध्यक्ष, जेपी अग्रवाल और योगानंद शास्त्री ने भी विरोध किया. बैठक के दौरान जहां 5 नेताओं ने गठबंधन का सर्मथन किया वहीं 6 नेताओं ने इसका विरोध किया.
रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं बीजेपी की मीनाक्षी लेखी
बैठक के दौरान दिल्ली प्रदेश प्रभारी पीसी चाको के अलावा दिल्ली कांग्रेस के चार पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, अमरिंदर लवली, सुभाष चोपड़ा और ताजदार बाबर ने गठबंधन का समर्थन किया. इस दौरान चाको ने गठबंधन के पक्ष में सभी 14 जिला अध्यक्षों और तीनों नगर निगमों में कांग्रेस दल के नेताओं की चिट्ठी सौंपी.
गठबंधन क्यों करना चाहती हैं आप-कांग्रेस?
दरअसल आप-कांग्रेस गठबंधन के पीछे वोट प्रतिशत और सीटों का गणित है. दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं वोट प्रतिशत पर नजर डालें तो बीजेपी पर 46.6 प्रतिशत मतदाताओं ने भरोसा जताया था. कांग्रेस को 15.2 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी (आप) को 33.1 प्रतिशत वोट मिले थे. अब अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वोट प्रतिशत को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 48.3 प्रतिशत पर पहुंच जाएगा.
कब है दिल्ली में वोटिंगबता दें कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी. दिल्ली में छठे चरण में 12 मई को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी. साल 2014 के चुनाव में राज्य की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें-
सर्वे: सत्ता के बावजूद MP में कांग्रेस के ‘हाथ’ सिर्फ 5 सीटें, 24 सीटों पर खिलेगा कमल
क्या है राहुल गांधी का मिनिमम इनकम गारंटी का वादा, जानिए योजना का पूरा हिसाब किताबकांग्रेस को No कहने के बाद क्या अब बीजेपी में शामिल होंगी सपना चौधरी? मनोज तिवारी से मिलीं
प्रियंका गांधी बोलीं- बीजेपी नेता टीशर्ट की मार्केटिंग में व्यस्त हैं, असल मुद्दों पर नहीं है ध्यानवीडियो देखें-