महाराष्ट्र: 2019 के लिए कांग्रेस-NCP में 40 सीटों पर बनी सहमति, आठ पर फंसा पेंच
प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतभेद खत्म करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई लेकिन यह मामला सात नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र की 48 में से आठ लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच आम सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि दोनों राजनीतिक दलों और उनके अन्य सहयोगियों के बीच बाकी सीटों के बंटवारे पर आम सहमति बन चुकी है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतभेद खत्म करने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई लेकिन यह मामला सात नवंबर तक के लिए टाल दिया गया है.
दोनों राजनीतिक दलों ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच कुछ दिन पहले 40 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. प्रदेश में जिन आठ लोकसभा सीट पर सहमति नहीं बन सकी है उनमें पुणे, अहमदनगर, औरंगाबाद, जालना, रावेर, जलगांव, यवतमाल और शिरडी शामिल है.
सरकार अगर राम मंदिर नहीं बना सकती तो RSS की मेहनत बेकार: उद्धव ठाकरे
सूत्रों के अनुसार एनसीपी पुणे सीट से चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी कार्यकर्ता यह मांग कर रहे हैं कि पार्टी प्रमुख शरद पवार को चुनाव मैदान में इसी सीट से उतरना चाहिए. लेकिन परंपरागत रूप से यह सीट कांग्रेस की रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की थी.
यह भी देखें