एक्सप्लोरर
Advertisement
बंगाल: मित्रा नए प्रदेश अध्यक्ष तो अधीर बने प्रचार समिति प्रमुख, प्रणब के बेटे को भी मिली जिम्मेदारी
इस नए फेरबदल की खास बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष से अधीर रंजन को ऐसा वक़्त हटाया गया जब कांग्रेस 2019 चुनाव में ममता बनर्जी से गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है, जबकि अधीर रंजन इस संभावित गठबंधन के सख्त खिलाफ रहे हैं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश ईकाईयों में लगातार फेरबदल किया कर रही है. बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल कांग्रेस में भी पार्टी ने बड़ा फेरबदल किया है. पूर्व सांसद सोमेंद्र नाथ मित्रा को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है तो मौजूदा अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को उनके पद से हटाकर प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को घोषणापत्र समिति का प्रमुख बनाया गया.
मित्रा पहले भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं. 15वीं लोकसभा के सदस्य रह चुके मित्रा ने 2008 में कांग्रेस छोड़कर ‘प्रगतिशील इंदिरा कांग्रेस’ नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. फिर 2009 में उन्होंने अपनी पार्टी का तृणमूल कांग्रेस में विलय करा दिया. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में वापस आ गए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी की पत्नी दीपा दासमुंशी, शंकर मालकर, नेपाल महतो और अबू हासिम खान चौधरी सहित 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदीप भट्टाचार्य को समन्वय समिति का अध्यक्ष और शुभाकंर सरकार को संयोजक और अमिताभ चक्रवर्ती को संपर्क एवं संचार (आउटरीज एंड कम्युनिकेशन) विभाग का प्रमुख बनाया गया है.
इस नए फेरबदल की खास बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष से अधीर रंजन को ऐसा वक़्त हटाया गया जब कांग्रेस 2019 चुनाव में ममता बनर्जी से गठबंधन की संभावनाएं तलाश रही है, जबकि अधीर रंजन इस संभावित गठबंधन के सख्त खिलाफ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का बुरा हाल है. वापंथी पार्टी के इस गढ़ में जब तीन दशक के बाद साल 2012 में लेफ्ट का किला ढहा तब भी संजीवनी कांग्रेस को नहीं मिली, बल्कि तब से सत्ता ममता बनर्जी के हाथों में है और बीते 7 साल से ममता बनर्जी सूबे की सत्ता पर काबिज हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion