कोलकाता/नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए कोलकाता में बुलाई गई महारैली को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने फेसबुक पोस्ट में जो लोग मौजूदा सरकार के झूठ वादे और नफरत बेचैन हैं, अब कल के भारत के सपने के साथ एकजुट हो रहे हैं. एक ऐसा भारत में जिसमें सबकी सुनी जाएगी. उन्होंने दावा किया है कि इस महारैली में सभी विपक्ष एकजुट होंगे.
कल कोलकाता में शक्ति प्रदर्शन करेगा विपक्ष
शनिवार को राजधानी कोलकाता में ममता बनर्जी एक मेगा रैली का आयोजन कर रही हैं, जिसमें विपक्षी पार्टियों के अनेक दल हिस्सा लेंगे. ममता बनर्जी की रैली में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी और मायावती का नाम शामिल नहीं था. इसके बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कांग्रेस की ओर से लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और बीएसपी की ओर से सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे. ममता की इस रैली को विपक्षी महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश किया जा रहा है.
कौन कौन शामिल होगा रैली में?
इस रैली में एसपी मुखिया अखिलेश यादव, बीएसपी नेता सतीश मिश्रा, आंध्र के सीएम चंद्र बाबू नायडू, डीएमके नेता एमके स्टालिन, कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला और फारुख अब्दुल्ला, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, आरएलडी नेता अजीत सिंह, जयंत चौधरी, यशवंत सिन्हा, शरद यादव, बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम गेगोंग अपांग, अरुण शौरी, हेमंत सोरेन, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और मिजोरम में विपक्ष के नेता लाल्दू वहावमा शामिल होंगे. इससे पहले बड़े विपक्षी दलों का जुटान बेंगलुरू में एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में देखने को मिला था.
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. ममता की रैली में विपक्षी दल शामिल होकर एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं. कांग्रेस और बीएसपी चाहती है कि लोगों के बीच कोई गलत संदेश न जाए इसलिए दोनों ने अपने नेताओं को भेजने का फैसला किया है.
राष्ट्र मंच के प्रतिनिधि के तौर पर ममता बनर्जी की रैली में जाऊंगा- शत्रुघ्न सिन्हा
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का बड़ा बयान, 2019 में बहुमत ना मिलने की आशंका जताई