'चौकीदार चोर है' विवाद: राहुल बोले- मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी, बीजेपी या नरेंद्र मोदी से नहीं
राहुल ने कहा है कि राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है. पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए. मैं इसपर बहस के लिए कहीं भी तैयार हूं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुप्रीम कोर्ट की अवमानना मामले पर माफी मांगने को लेकर सफाई दी है. राहुल गांधी ने कहा है कि मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है, बीजेपी और नरेंद्र मोदी से नहीं मांगी. मैंने इसलिए माफी मांगी क्योंकि मैंने सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही के दौरान कमेंट किया था. उन्होंने कहा कि मैं चौकीदार चोर है कहता रहूंगा. ये एक नारा है और एक सच्चाई है.
मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी की जेब में डाले
राहुल गांधी ने कहा, '' सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो प्रोसेस चल रहा था, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया. यह मेरी गलती है. मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. मैंने बीजेपी और नरेंद्र मोदी से माफी नहीं माफी है. मैं चौकीदार चोर है कहता रहूंगा.'' उन्होंने कहा, ''राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है. पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए. मैं इसपर बहस के लिए कहीं भी तैयार हूं, बस वह अंबानी का घर नहीं होगा.''
राहुल गांधी बोले- 'चौकीदार चोर है' एक सच्चाई, चुनाव हार रहे हैं नरेंद्र मोदी
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दरअसल राफेल डील मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा है. राहुल गांधी ने अमेठी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बयान दिया था. उसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को लेकर अपना फैसला दिया था.
याचिका में लेखी ने क्या कहा था?
इसके बाद वरिष्ठ वकील और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ अवमनना याचिका दायर की थी.मीनाक्षी लेखी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को शीर्ष अदालत के मुंह में डाला है और इस तरह उन्होंने गलत धारणा पैदा करने का प्रयास किया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते राहुल के इस बयान पर उनसे सफाई मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ऐसी कोई टिप्पणी हमारी नहीं है.
राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट का क्या आदेश था?
10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को बड़ा झटका देते हुए राफेल डील पर सरकार की आपत्तियां खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने कहा था कि जो कागज़ात अदालत में पेश किए गए वो मान्य हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की आपत्तियां खारिज करते हुए कहा कि लीक हुए दस्तावेज मान्य हैं और उसकी जांच की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि राफेल से जुड़े जो कागजात आए हैं, वो सुनवाई का हिस्सा होंगे.
केंद्र सरकार ने अवैध तरीके से हासिल गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका का विरोध किया था. दस्तावेजों पर सार्वजनिक चर्चा को सरकार के विशेषाधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ बताया था.
यह भी पढ़ें-
‘फोनी’ तूफान से ओडिशा में 8 की मौत, जनजीवन अस्त व्यस्त, मोबाइल नेटवर्क-बिजली जैसी जरूरी सेवाएं ठप
राहुल के गढ़ अमेठी में आज स्मृति के लिए रोड शो करेंगे अमित शाह, प्रियंका भी भाई के लिए मांगेंगी वोट
नॉर्थ कोरिया ने किया शॉर्ट रेंज मिसाइलों का परीक्षण, अमेरिका के साथ रिश्तों पर पड़ सकता है असर