राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं को सलाह, मोदी हताश, न लगाएं मोदी 'मुर्दाबाद' के नारे
ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूं कि ओडिशा में भी हम बीजू जनता दल (बीजेडी) को हराने के लिए प्यार का इस्तेमाल करेंगे.
राउरकेला (ओडिशा): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि वह किसी नेता के खिलाफ व्यक्तिगत हमलों से बचें. पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचिता की राजनीति का पाठ पढ़ाते हुए रैली के दौरान कहा कि 'मोदी मुर्दाबाद' के नारे नहीं लगाएं. उन्होंने कहा कि राफेल मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री 'हताश' नजर आने लगे हैं.
ओडिशा के शहर राउरकेला में जब राहुल गांधी एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ समर्थकों ने मोदी 'मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. जैसे की राहुल के कान में ये बात पहुंची तुरंत कार्यकर्ताओं से कहा, "ये शब्द (मुर्दाबाद) बीजेपी/आरएसएस के लोग इस्तेमाल करते हैं. हम कांग्रेस वाले इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते, हम प्रेम और स्नेह में विश्वास करते हैं."
अपने समर्थकों का जोश बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नफरत के आगे बिना झुके ही लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को हराने में कामयाब हो जाएगी. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के चेहरे के हाव-भाव में काफी बदलाव आया है. वह चारों तरफ से घिर गए हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "वह (पीएम मोदी) जहां कहीं भी देखते हैं उन्हें राफेल, किसान, मजदूर और महिलाएं नजर आती हैं. नरेंद्र मोदी अब सभी से घिर गये हैं. उनके चेहरे पर, मूड और हाव-भाव में बदलाव आया है. हमने नफरत से ऐसा नहीं किया है. हमने प्यार से उनसे सवाल किया. हमने प्रेम का रास्ता अपनाया है."
ओडिशा विधानसभा चुनाव से पहले अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूं कि ओडिशा में भी हम बीजू जनता दल (बीजेडी) को हराने के लिए प्यार का इस्तेमाल करेंगे. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक स्थल पर स्थानीय आदिवासियों के साथ नृत्य किया.
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार राज्य से नहीं चल रही है बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रिमोट से नियंत्रित' कर रहे हैं और जब भी प्रधानमंत्री ने चाहा है उसने बीजेपी नीत एनडीए सरकार को नोटबंदी, जीएसटी जैसे कदमों और कई मुद्दों पर संसद में अपना समर्थन दिया है.
सूत्र: कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का जवाब, कहा- 'पूरा परिवार मिलकर घोटाला किया है'