फेसबुक की कार्रवाई पर कांग्रेस का जवाब, कहा- हमारा कोई ऑफिशियल पेज नहीं हटाया गया
फेसबुक ने बयान जारी कर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस से जुड़े हुए 687 पेज और अकाउंट्स हटाने की बात कही थी.
नई दिल्ली: फेसबुक से कांग्रेस के 687 पेज और अकाउंट हटाने पर पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके द्वारा चलाया जा रहा कोई भी ऑफिशियल पेज नहीं हटाया गया है. इतना ही नहीं कांग्रेस का कहना है कि फेसबुक की कार्रवाई में उसके किसी कार्यकर्ता का वेरिफाइड अकाउंट नहीं हटाया गया है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''इंडियन नेशनल कांग्रेस का कोई भी वेरिफाइड अकाउंट फेसबुक की कार्रवाई में नहीं हटाया गया है. हमारे सभी कार्यकर्ताओं के वेरिफाइड पेज भी काम कर रहे हैं. हम फेसबुक से हटाए गए पेज और अकाउंट्स की लिस्ट मांगी है और हमें जवाब का इंतजार है.''
This is to clarify no official pages run by INC have been taken down. Additionally, all pages run by our verified volunteers are also unaffected. In the mean time, we are awaiting a response from Facebook to provide us a list of all pages/accounts that they have taken down.
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
इससे पहले फेसबुक ने 'अमानवीय व्यवहार' की बात कहते हुए कांग्रेस से जुड़े हुए 687 पेज और अकाउंट अपनी वेबसाइट से हटाने की जानकारी दी थी. फेसबुक ने कहा, ''हमारी जांच में कई व्यक्तियों के फर्जी अकाउंट इस्तेमाल करने की बात सामने आई है. इन अकाउंट्स का इस्तेमाल जिस तरह की पोस्ट शेयर करने में हो रहा है उनमें लोकल न्यूज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी आलोचना से जुड़ा कटेंट शामिल है.''
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र फेसबुक की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस से जुड़े हुए 687 पेज और अकाउंट हटाए
फेसबुक ने आगे कहा था, ''इन व्यक्तियों ने अपनी पहचान छुपा रखी थी. हमारे रिव्यू में इन अकाउंट्स के कांग्रेस पार्टी की आईटी सेल के साथ जुड़े होने की बात सामने आई.''
भारत में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं. फेसबुक पर इस वक्त चुनाव के लिए अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होने से रोकने का दवाब है. फेसबुक ने राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापन से जुड़े नियमों में भी काफी कड़े बदलाव किए हैं.