Congress Candidates List for Andhra Pradesh Assembly Election: कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (22 अप्रैल 2024) को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बनी. इसके बाद पार्टी ने इनके नाम घोषित कर दिए हैं.


जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश विधानसभा में 175 सीटें हैं. इससे पहले पार्टी 12 कैंडिडेट्स के नाम घोषित किए थे. यह विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की दूसरी लिस्ट है. इस तरह कांग्रेस अब तक 50 उम्मीदवार उतार चुकी है. अभी उसे 125 और सीटों पर प्रत्याशी उतारने हैं. 



एक दिन पहले चिरंजीवी ने दिया था एनडीए को समर्थन


बता दें कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली एनडीए को बढ़ावा देने के लिए मेगास्टार चिरंजीवी ने रविवार (21 अप्रैल 2024) को टीडीपी-जनसेना-भाजपा गठबंधन को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था. पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद से खुद को राजनीति से दूर कर लिया था. राजनीतिक एक्सपर्ट का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले उनका एनडीए को समर्थन देना गठबंधन के लिए फायदेमंद हो सकता है.


आंध्र प्रदेश विधानसभा में 13 मई को मतदान


आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा. 18 अप्रैल 2024 को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2024 है, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2024 है. 4 जून 2024 को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें


Fact Check: 'हे प्रभु ये क्या हो गया', अपनी सहयोगी कांग्रेस को वोट न देने की अखिलेश यादव ने की अपील, जानें वायरल वीडियो का सच