नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पहली लिस्ट में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 11 और गुजरात में 4 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. सबसे बड़ी बात है कि इसी साल जनवरी में पार्टी की महासचिव बनाई गईं प्रियंका गांधी का नाम इस लिस्ट में नहीं है. यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे.
पहली लिस्ट में सिर्फ वफादार नेताओं को मिली जगह
पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन कांग्रेस की इस लिस्ट से इन सभी अटकलों पर भी विराम लग गया है. गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में पार्टी के वफादार नेताओं को जगह दी है.
बता दें कि इसी साल जनवरी में कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया था और उन्हें महासचिव बनाया था. महासचिव बनने से पहले प्रियंका गांधी रायबरेली और अमेठी में अपने मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करती थीं.
यूपी में ये हैं कांग्रेस के 11 उम्मीदवार
रायबरेली और अमेठी की सीट के अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धरौहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अन्नू टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से ब्रजलाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह को टिकट दिया गया है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं.
सहारनपुर के उम्मीदवार इमरान ने मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
यहां आपको बता दें कि सहारनपुर से उम्मीदवार बनाए गए इमरान मसूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान भी दे चुके हैं. साल 2014 में एक चुनावी रैली मेंं उन्होंने कहा था, ''बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.'' इमरान मसूद दो बार सहारनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई.
यूपी में कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल होने पर लगा विराम
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से ये भी साफ हो गया है कि कांग्रेस अब यूपी में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन में शामिल नहीं होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि महागठबंधन ने अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. महागठबंधन में 38 सीटों पर मायावती की बसपा, 37 सीटों पर अखिलेश यादव की सपा और 3 सीटों पर अजीत सिंह की आरएलडी चुनाव लड़ेगी.
गुजरात में ये हैं कांग्रेस के 4 उम्मीदवार
गुजरात में कांग्रेस ने अहमदाबाद वेस्ट (एससी) से राजू परमार, आनंद से भारत सिंह सोलंकी, वड़ोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर (एससी) से रंजीत मोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं.
यह भी पढ़ें-
PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- रोजगार गायब, 15 लाख गायब और अब राफेल की फाइलें भी गायब
मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे
पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए
20 रुपये का सिक्का दस्तक देने को है, ऐसे में जानिए- भारतीय सिक्कों का पूरा इतिहास
वीडियो देखें-