नई दिल्ली: कांग्रेस ने सात दिसंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों वाली अपनी पहली सूची सोमवार रात में जारी की. इसके अनुसार प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एन. उत्तम कुमार रेड्डी हुजूर नगर विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे. सूची कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक लंबी बैठक के बाद जारी की गई. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद थे.


कांग्रेस इस दक्षिणी राज्य में के. चंद्रशेखर राव नीत टीआरएस सरकार को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रही है. सूची सीईसी महासचिव मुकुल वासनिक ने देर रात जारी की. कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के साथ विभिन्न सीटों पर एक चुनावी समझौते के लिए कोशिश कर रही है.


टीडीपी केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए की एक सहयोगी पार्टी थी लेकिन आंध्र प्रदेश को केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. इस बात से नाराज होकर वो एनडीए गठबंधन से अलग हो गई थी. टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू अब विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात करके बीजेपी को हराने के लिए विभिन्न दलों वाले एक संयुक्त मोर्चे का हिस्सा बनने की अपील कर रहे हैं.


सरकार और आरबीआई में 'खींचतान' के बीच पीएम मोदी से मिले उर्जित पटेल: सूत्र


पश्चिम बंगाल: रातों रात 'बदल गया' इस्लामपुर का नाम, RSS-VHP के दफ्तरों-गाड़ियों-स्कूलों पर ईश्वरपुर लिखा मिला


यह भी देखें: