नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 11 और 26 सीटों वाले गुजरात में 4 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. यूपी में यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी रायबरेली और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ये एलान किया गया है.


यूपी में ये हैं कांग्रेस के 11 उम्मीदवार


रायबरेली और अमेठी की सीट के अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धरौहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अन्नू टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से ब्रजलाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह को टिकट दिया गया है.


कांग्रेस ने यूपी में 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की, अमेठी से राहुल और रायबरेली से लड़ेंगी सोनिया


गुजरात में ये हैं कांग्रेस के 4 उम्मीदवार


गुजरात में कांग्रेस ने अहमदाबाद वेस्ट (एससी) से राजू परमार, आनंद से भारत सिंह सोलंकी, वड़ोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर (एससी) से रंजीत मोहन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.



कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी के अलावा वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अंबिका सोनी, वीरप्पा मोइली, जनार्दन द्विवेदी, मोहसिना किदवई, केसी वेणुगोपाल जैसे नेता मौजूद थे.


यूपी के महागठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?


गौरतलब है कि यूपी में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के महागठबंधन ने अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटों पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है. महागठबंधन में 38 सीटों पर मायावती की बसपा, 37 सीटों पर अखिलेश यादव की सपा और 3 सीटों पर अजीत सिंह की आरएलडी चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें-


PM मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- रोजगार गायब, 15 लाख गायब और अब राफेल की फाइलें भी गायब

मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, सीएम कमलनाथ बोले- 1 से 18 अप्रैल तक प्रदेश में रहेंगे

पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का खुलासा- उनके कार्यकाल में जैश ने भारत में हमले किए

20 रुपये का सिक्का दस्तक देने को है, ऐसे में जानिए- भारतीय सिक्कों का पूरा इतिहास

वीडियो देखें-