रायबरेली-अमेठी, साथ में 15 और सीट! जब इतना देने को राजी थे अखिलेश यादव तो कैसे सीट शेयरिंग में कांग्रेस-SP में हुआ तीन तिगाड़ा
SP-Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन सकी है. दोनों पार्टियां अब सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.
![रायबरेली-अमेठी, साथ में 15 और सीट! जब इतना देने को राजी थे अखिलेश यादव तो कैसे सीट शेयरिंग में कांग्रेस-SP में हुआ तीन तिगाड़ा Congress Samajwadi Party Alliance broke in Uttar Pradesh both parties will contest Lok sabha election alone रायबरेली-अमेठी, साथ में 15 और सीट! जब इतना देने को राजी थे अखिलेश यादव तो कैसे सीट शेयरिंग में कांग्रेस-SP में हुआ तीन तिगाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/a07b88b427b99bbc8851f5a74c3bbd7e1708416019803865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में सभी कोशिशों के बाद भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन सकी. इसके चलते इंडिया गठबंधन अब लगभग टूट चुका है. फिलहाल इंडिया गठबंधन के टूटने की आधिकारिक पुष्टि का ही इंतजार है. गठबंधन न होने के चलते अब सपा सूबे में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. अब दोनों ही पार्टियां राज्य की सभी सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारेंगी.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के शीर्ष रणनीतिकार मुकुल वासनिक के कांग्रेस की ओर से सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया था. हालांकि, कांग्रेस 20 सीटों की मांग कर रही थी. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस मुरादाबाद, बिजनौर और बलिया की सीट मांग रही थी, जबकि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को ये सीटें देने के लिए तैयार नहीं थी.
अमेठी में अपना उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस
सूत्रों ने बताया कि अब समाजवादी पार्टी राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर रही है. पार्टी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी. अब समाजवादी पार्टी रायबरेली और अमेठी में भी अपना प्रत्याशी उतारेगी.
सपा ने इन सीटों का दिया था ऑफर
सूत्रों के अनुसार सपा की ओर से दिए गए ऑफर में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट शामिल थी.
सपा ने कांग्रेस को उसके प्रत्याशियों को मिले वोट की लिस्ट दी
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिन 20 सीटों की मांग कर रही थी, सपा ने उन सीटों पर 2012, 2014, 2019 और 2022 में कांग्रेस प्रत्याशियों की मिले वोट की लिस्ट कांग्रेस को थमा दी. इस लिस्ट में कई सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार को महज कुछ ही हजार वोट मिले थे, जबकि सपा उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या लाखों में थी.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने नेतृत्व ने मनाया फिर बीजेपी से मिला रेड सिग्नल, जानिए क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो सके कमलनाथ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)