Siddaramaiah Questions PM Modi Karnataka Visit: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 9 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने सवाल खड़ा किया है. कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना, इसलिए चुनाव तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी.
आदर्श आचार संहिता का जिक्र करते हुए कर्नाटक में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने यहां तक कहा कि क्या प्रधानमंत्री के राज्य में कार्यक्रम के लिए चुनाव आयोग ने इजाजत दे दी है?
आखिर पीएम के कर्नाटक दौरे को लेकर क्या बोले सिद्धारमैया?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धारमैया ने रविवार (2 अप्रैल) को कहा, ''प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम के लिए कर्नाटक कैसे जा सकते हैं? क्या चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम के लिए इजाजत दी है? अगर चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम के लिए इजाजत नहीं दी है तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.''
9 अप्रैल को कर्नाटक क्यों जा रहे पीएम मोदी?
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 साल पूरे होने के अवसर पर मैसूर और चामराजनगर जिलों में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय मेगा इवेंट का उद्घाटन करने के लिए 9 अप्रैल को कर्नाटक का दौरा करेंगे. वह बांदीपुर टाइगर रिजर्व में एक सफारी टूर भी कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, चूंकि 10 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए पीएम मोदी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं. 9 अप्रैल को कर्नाटक में पीएम मोदी का इस साल (2023) का आठवां दौरा होगा. जनवरी से अबतक वह सात बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.
9 अप्रैल का दिन कर्नाटक के लिए अहम
एक तरफ पीएम मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक जा सकते हैं तो वहीं इसी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राज्य में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी 9 अप्रैल को कर्नाटक में 'सत्यमेव जयते कार्यक्रम' करने वाले हैं. इसलिए कर्नाटक की राजनीति के लिहाज से इस दिन को काफी अहम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Elections: कर्नाटक में बीजेपी को मोदी मैजिक की आस! चुनाव से पहले 20 रैलियां करेंगे PM