महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग अपने घोषणा पत्र में शामिल की है. घोषणा पत्र में इस बात को शामिल करने पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस ने कहा कि अगर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ऐसा कोई विचार होता है तो फिर इस देश को भगवान बचाए.


पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह दावा भी किया, ''सावरकर के ऊपर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में फौजदारी का मुकदमा चला है. यह बात सही है कि वह बरी हो गए थे. इसके बाद कपूर आयोग बना. एक पत्रकार ने अपने लेख में लिखा है कि कपूर आयोग इस निष्कर्ष पहुंचा कि सभी तथ्य इस बात के अलावा दूसरी अन्य बातों को नकार रहे थे कि हत्या की साजिश सावरकर एवं उनके समूह की थी.''


उन्होंने कहा, ''महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अगर ऐसी किसी चीज (सावरकर को भारत रत्न देने) के ऊपर सरकार विचार करती है तो फिर इस देश को भगवान बचाए.'' तिवारी ने कहा, ''अगर कपूर आयोग की लिखी रिपोर्ट में बात सही है तो सरकार को बहुत ही गंभीरता से विचार करना चाहिए कि क्या महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर यह कदम उचित है?''


बीजेपी ने घोषणा पत्र में किया एलान


कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह आरएसएस और बीजेपी का एक बहुत ही सुनियोजित और बहुत सोचा समझा कदम है. उन्होंने कहा कि एक तरफ महात्मा गांधी की तारीफ करते रहो और दूसरी तरफ सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करते रहो.


गौरतलब है कि भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने कहा कि वह केंद्र की एनडीए सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग करेगी. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों-- ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है.


बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को सभी 288 सीटों पर मतदान होना है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


महाराष्ट्र चुनाव: पवार के गढ़ बारामती में सेंध लगाने की कोशिश में बीजेपी, एनसीपी ने कहा- कोई टक्कर नहीं


महाराष्ट्र चुनाव: ओवैसी ने RSS को निशाने पर लिया, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे