नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के 'थिंक टैंक ग्रुप' की पहली बैठक आज सोनिया गांधी के आवास पर दिल्ली में होगी. इस थिंक टैंक ग्रुप का गठन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया है जिसमें 17 नेताओं को शामिल किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी और इसमें हालिया मुद्दों पर चर्चा कर पार्टी का स्टैंड तय किया जाएगा. बता दें कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस पार्टी की ये पहली बैठक होगी. इसमें दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर भी चर्चा की जा सकती है. कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी का स्टैंड तय करने के लिए एक विशेष कमिटी भी बनाई है.
इस बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी के एक नेता का कहना है कि इस तरह के ग्रुप की बहुत पहले से जरूरत बताई जा रही थी. बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र में पार्टी किन मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएगी इस पर भी चर्चा की जा सकती है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक ला सकती है. कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि सरकारी कंपनियों में विनिवेश किया जा रहा है, देश में मंदी का माहौल है और अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला आने वाला है. ऐसे में बैठक में इन मुद्दों पर प्रमुखता से बात होगी. बता दें कि इस बार संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा.
कांग्रेस पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मसले पर पार्टी ने अलग से एक कमिटी का गठन किया है. इसमें पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमिटी की बैठक भी आज शाम में होगी. कांग्रेस 'थिंक टैंक ग्रुप' की बात करें तो इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी और कपिल सिब्बल जैसे नेता शामिल हैं. यहां दिलचस्प ये है कि प्रियंका गांधी का नाम इसमें शामिल नहीं है.
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर से बनाएगी सरकार, सीएम पद पर फंस सकता है पेंच
Haryana Election: बीजेपी ने सरकार बनाने की कोशिशें की तेज, निर्दलीय विधायकों का मिल सकता है साथ