Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी को चुनौती देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया हुआ है. जेएमएम का मानना है कि बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन वक्त की जरूरत हैं. इतना ही नहीं जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को इस लड़ाई में बड़े भाई की भूमिका निभाने की अपील भी की है.


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जेएमएम और कांग्रेस ने पहले के मतभेदों को भुला कर लोकसभा के बाद इसी साल होने जा रहे झारखंड विधानसभा के चुनावों के लिए भी राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के साथ गठजोड़ किया है.


उन्होंने बताया, ''राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद सभी ने मिलकर यह तय किया है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ज्यादा सीट पर लड़ेगी और जेएमएम 2019 के झारखंड विधानसभा चुनावों में अधिक सीटों पर लड़ेगी.''


सोरेन ने कहा कि दोनों चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए गठबंधन सहयोगियों का नेतृत्व लगातार उनके संपर्क में है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सीटों को लेकर एलान कर दिया जाएगा.


झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता सोरेन ने कहा, ''जेवीएम (पी) और आरजेडी के साथ ही कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन सामाजिक रूप से समावेशी, जन पक्षधर एवं कल्याण आधारित सरकार बनाने के एक समान लक्ष्य पर आधारित है जो वंचित वर्गों के अधिकारों और हितों को प्राथमिकता देगा.''


जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे विपक्ष को बीजेपी के फर्जी जुमला कार्यक्रमों के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए कि देश अपने संवैधानिक मूल्यों, धर्मनिरपेक्षता, लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर और हमला नहीं सहे.


उन्होंने कहा, ''मेरा दृढ़ मत है कि सभी क्षेत्रीय दल इन मुद्दों को उचित महत्व देंगे और जैसा कोलकाता की रैली में सभी वरिष्ठ नेताओं ने दोहराया, बीजेपी के खिलाफ एक महागठबंधन समय की मांग है.''