नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा मनीष तिवारी और विवेक तंखा आज चुनाव आयोग पहुंचे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के बीच में पार्टी दफ़्तर में काम करने वाले स्टाफ़ के यहां सीबीडीटी के अधिकारी दिनभर बैठकर बिना वारंट के पूछताछ कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग को यह भी कहा कि सिर्फ़ दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में सरकारी ऐजेंसियां ऐसे ही कांग्रेस के लोगों को डराने की कोशिश कर रही हैं.


दूसरा मुद्दा जो कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने रखा वो रणदीप सुरजेवाला के चुनाव से जुड़ा हुआ था. रणदीप सुरजेवाला कैथल से विधायक हैं और अभी चल रहे विधानसभा चुनाव में कैथल से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने कुछ गुंडों को पैरोल पर जेल से बाहर निकाल दिया है जो कैथल की सड़कों पर खुलेआम घूम रहे है और वहां दलित लोगों को डराया जा रहा है ताकि वो चुनाव में वोट ना डाल सकें. इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने जींद से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा था, जहां वह हार गए थे.


महाराष्ट्र चुनाव: प्रकाश आम्बेडकर का आरोप- तानाशाह जैसी है बीजेपी नेताओं की भाषा


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दोनों मामलों का संज्ञान लेने को कहा है. कांग्रेस ने यह भी कहा कि अगर चुनाव के बीच सरकारी ऐजेंसी किसी से पूछताछ करना चाहती है वो पहले चुनाव आयोग से इसकी इजाजत ले. बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस पार्टी के अकाउंट महकमे में काम करने वाले चार कर्मचारियों के दफ़्तर और घरों में इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी.


महाराष्ट्र चुनाव: ओवैसी ने RSS को निशाने पर लिया, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे


यह भी देखें