नई दिल्लीः दिल्ली में कांग्रेस-आप गठबंधन को लेकर जारी उहापोह के बीच दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आज ये दावा किया कि कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी. वहीं आप के साथ गठबंधन से भी इंकार नहीं किया.
खबर है कि कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं जिनका एलान पार्टी रविवार को कर सकती है. कांग्रेस अपने अनुभवी चेहरों को मैदान उतारने जा रही है. नई दिल्ली से अजय माकन, चांदनी चौक से शीला दीक्षित, उत्तर पश्चिम सीट से राजेश लिलोठिया उम्मीदवार हो सकते हैं. इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से अरविंद सिंह लवली, दक्षिण दिल्ली रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में 24×7 काम करने वाला कंट्रोल रूम शुरू कर दिया है. कंट्रोल रूम में सभी लोकसभा सीटों के नक्शे के साथ सारा ब्यौरा मौजूद है.
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि हमारी तैयारी सभी सातों सीटों पर है, बाकी वक्त बताएगा कि क्या होगा. कांग्रेस दिल्ली की सातों सीटें जीतेगी, कल-परसों तक उम्मीदवारों का एलान होगा.
महीनों से बनी हुई है असमंजस की स्थिति
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कई महीनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. काफी समय से दिल्ली, हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर हां-ना, हां-ना का दौर चल रहा है. पहले तो कांग्रेस में ही आप से गठबंधन को लेकर दो राय थी. शीला दीक्षित का खेमा गठबंधन का विरोध कर रहा था. वहीं अजय माकन और पीसी चाको इसके समर्थन में थे. जब पार्टी में करीब-करीब सहमति बनी तो आप ने हरियाणा और पंजाब में भी गठबंधन की शर्त रख दी. लेकिन पंजाब में गठबंधन से कांग्रेस ने साफ-साफ शब्दों में इनकार कर दिया.
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और यहां भी हरियाणा के साथ 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी.
क्या बटला हाउस एनकाउंटर पर सवाल उठाना शहीदों का अपमान नहीं था-पीएम मोदी
दिल्ली: गठबंधन पर बोली AAP, अगर मोदी-शाह की जोड़ी सत्ता में आई तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार
छत्तीसगढ़ः कांग्रेस विधायक ने कहा- पीएम मोदी को फांसी पर लटका देना चाहिए