(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस के लिए राहत की खबर: कर्नाटक स्थानीय निकाय चुनाव में जीती सबसे ज्यादा सीटें
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बुरी खबरों का दौर झेल रही कांग्रेस के लिए कर्नाटक के स्थानीय निकाय चुनाव से राहत की खबर आई है.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को कर्नाटक से राहत देने वाली एक खबर मिली और पार्टी ने राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में शुक्रवार को सबसे ज्यादा सीटें जीतीं हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 56 शहरी स्थानीय निकायों में कुल 1221 वार्डों में से कांग्रेस ने 509 वार्डों में जीत हासिल की जबकि भाजपा को 366 स्थानों पर जीत मिली.
अकेले चुनाव लड़ने वाली जेडीएस को 174 वार्डों में जीत मिली. 160 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए जबकि बीएसपी को तीन, माकपा को दो और अन्य दलों को सात सीटें मिलीं.
सात नगर परिषदों के 217 वार्डों, 30 नगरपालिका परिषदों के 714 वार्डों और 19 नगर पंचायतों के 290 वार्डों के परिणाम का एलान कल किया गया. कांग्रेस ने नगर परिषदों में 90 वार्ड जीते, जबकि बीजेपी और जेडीएस ने क्रमशः 56 और 38 वार्ड जीते.
कांग्रेस ने 30 नगरपालिका परिषदों के 714 वार्डों में से 322 में जीत हासिल की. बीजेपी ने 184 और जेडीएस ने 102 सीटें जीतीं.
देश के सभी किसानों को मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, सभी कृषकों को मिलेंगे 6000 रुपये मोदी कैबिनेट में पहला फैसलाः नेशनल डिफेंस फंड के तहत स्कॉलरशिप बढ़ाई गई मोदी सरकार 2: अमित शाह को गृह, राजनाथ को रक्षा, निर्मला को वित्त, जय शंकर को विदेश, देखें पूरी लिस्ट सरकार ने 2017-18 के दौरान बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए, बेरोजगारी दर 6.1% रही