महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव अभियान पर पैनी नजर रखेगी कांग्रेस की समन्वय समिति
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष अहमद पटेल बनाए गए हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक की अगुवाई की.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बनी कांग्रेस की समन्वय समिति की शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें यह तय हुआ कि दोनों राज्यों में चुनावी अभियान और सोशल मीडिया अभियान पर नजर रखी जाएगी और ज्यादा से ज्यादा बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष अहमद पटेल बनाए गए हैं. इस समिति में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, मधुसूदन मिस्त्री, देवेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, माणिक टैगोर और रोहन गुप्ता शामिल हैं.
समिति की बैठक में पटेल और सिंधिया किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो सके. ऐसे में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक की अगुवाई की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दोनों राज्यों में चल रहे पार्टी के चुनाव अभियान पर चर्चा की गई और यह तय हुआ कि चुनाव अभियान और सोशल मीडिया अभियान पर पैनी नजर रखी जाएगी और ज्यादा से ज्यादा बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा.
हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे, 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. वहीं हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होते हैं.
यह भी पढ़ें-
अजित पवार बोले- बाल ठाकरे को गिरफ्तार करना एक 'भूल' थी, संजय राउत ने कहा- माफी मांगिए
कल से हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे राजनाथ सिंह
हरियाणा: योगी आदित्यनाथ का आरोप- कांग्रेस के नेता टिकट और अपनी पार्टी बेच रहे हैं