कॉनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा के बेटे हैं. कॉनराड पश्चिम गारो हिल्स जिले के सेलसेल्ला विधानसभा सीट से 2008 में एनसीपी (NCP) के टिकट पर विधायक बने और मेघालय के वित्त मंत्री बने थे. 2009 से 2013 तक कॉनराड संगमा मेघालय विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने. 6 जनवरी 2013 को एनसीपी (NCP) से अलग होकर पीए संगमा ने एनपीपी (NPP) पार्टी बना ली. 2023 के चुनाव में कॉनराड संगमा दक्षिण तुरा सीट से मैदान में हैं.