नई दिल्ली: कर्नाटक के बेलगावी में वोट मांगने पहुंचे बीजेपी से सीएम उम्मदीवार बीएस येदुरप्पा के बयान पर बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने येदुरप्पा के बयान को धमकी वाला बयान बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ''ये बयान बीजेपी की सोच को दर्शाता है. ये बयान अहंकार से भरा और जनता के साथ मनमानी करने वाला है. ये बीजेपी की अपनी ताकत से आम जनता को दबाने वाली सोच को दर्शाता है.''


उन्होंने कहा, "ये बयान मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का भी उल्लंघन है. साथ ही इलेक्ट्रोरल ऑफेंस और क्रिमिनल ऑफेंस का मामला भी बनता है. इसलिए हमने अपनी सभी यूनिट से इस मामले में केस दर्ज कराने को बोला है.''


क्या कहा था येदुरप्पा ने?
किट्टूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश दोड्डागौडर के लिए वोट मांगने पहुंचे येदुरप्पा ने चुनावी सभा में कहा, ''अब आराम से मत बैठो, अगर आप सोचते हो कि कुछ लोग वोट देना नहीं चाहते हैं तो उसके घर जाओ और हाथपैर बांधकर मतदान केंद्र तक ले आओ. किट्टूर सीट से बीजेपी प्रत्याशी महंतेश दोड्डागौडर के पक्ष में वोट करवाओ.''



येदुरप्पा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
सभा को संबोधित करते हुए येदुरप्पा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी और चमुंदेश्वरी दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे. इसलिए मैं आप लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट के लिए करने को कह रहा हूं.’’


येदुरप्पा के बारे में जानें
बीएस येदुरप्पा कर्नाटक में प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. बीएस येदुरप्पा शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. येदुरप्पा शिवमोगा जिले में स्थित अपने गृहनगर शिकारीपुरा से साल 1983 से आठ बार चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि 224 विधानसभा सीट वाले कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे.