EC Meeting on Election Rallies: एक तरफ देश में चुनावी माहौल (Assembly Elections) है तो दूसरी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की तीसरी लहर का संकट. कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) और तीसरी लहर के खिलाफ हर तरह की तैयारी की जा रही है, लेकिन चुनावी रैलियों में उमड़ने वाला जनसैलाब कोरोना के इस लड़ाई को कमजोर कर रहा है. ऐसे में आज केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के साथ अहम बैठक की. चुनाव आयोग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय से ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
जनवरी के पहले सप्ताह में फिर हो सकती है बैठक
बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चुनावों में जाने वाले पांच राज्यों में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की ताज़ा स्थिति और वैक्सीनेशन से जुड़ी कई जानकारियां चुनाव आयोग के साथ साझा की. केंद्रीय चुनाव आयोग की स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करीब 1 घंटे तक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद मुमकिन है कि जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर से केंद्रीय चुनाव आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक करे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव की तरफ से चुनाव आयोग को बताया गया कि अभी देश में स्थिती काबू में हैं और वैश्विक स्तर पर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रोन घातक नहीं है, लेकिन ये वायरस तेजी से फैलता है. ऐसे में बचाव के साधन अपनाने और सतर्कता संबंधी कदम उठाने कि जरूरत है.
राज्य सरकारें भी उठा रही हैं कदम
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बैठक के दौरान चुनाव आयोग को बताया कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है, उनसे लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय संपर्क में है और राज्य सरकारें भी सभी कदम उठा रही हैं. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, उन राज्यों में अभी ओमिक्रोन के ज्यादा मामले नहीं है. वहीं टीकाकरण का अभियान भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव ने चुनाव आयोग को बताया कि जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसके साथ ही 15-18 साल के उम्र के बच्चों का टीकाकरण भी जल्द शुरू हो जाएगा.
केंद्रीय चुनाव आयोग की स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद 5 चुनावी राज्यों में ड्रग्स की रोकथाम के लिए चुनाव आयोग की एनसीबी डायरेक्टर के साथ भी बैठक की. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आइटीबीपी के डीजी, बीएसएएफ के एडिशनल डीजी और एसएसबी सीनियर अधिकारियों के साथ भी बैठक की. चुनावी राज्यों में सीमा पर सुरक्षा और चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर बैठक की, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में 4 राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमा दूसरे देशों से सटी हुई है, लिहाजा चुनाव आयोग ने यह बैठक बुलाई थी.