cVIGIL Apps: भारत चुनाव आयोग (ECI) ने आज (3 नवंबर) गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग ने CVigil का भी जिक्र किया. CVigil एक मोबाइल App है, जिसके जरिए कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग को शिकायत कर सकता है. इसमें किसी भी गड़बड़ी को लेकर, 100 मिनट में रिजल्ट मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं आप इसमें कैसे शिकायत कर सकेंगे. 


कैसे कर सकते हैं शिकायत 


आयोग के अनुसार इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता की तरफ से शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं. कोई भी शिकायत सी-विजल एप के माध्यम से भी की जा सकती है. यह एप 2018 में लॉन्च की गई थी, जिसे सीविजिल कहा जाता है. यह आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगी. एक बार जब आप एप डाउनलोड कर लेंगे तो आप अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए इसमें लॉग इन कर सकते हैं. 


शिकायत दर्ज करने के लिए एप को आपको अपने फोन के कैमरे और स्टोरेज तक पहुंच की अनुमति देने की जरूरत होगी. वैकल्पिक रूप से, आप सीविजिल वेबसाइट के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं. एक बार लॉग इन करने के बाद, एप इन संभावित एमसीसी उल्लंघनों की एक लिस्ट दिखाएगा. 


सामने होंगे कई ऑप्शन


शिकायत करने के लिए पहले से ही आपके सामने कई ऑप्शन होंगे, जिसमें पैसे बांटना, शराब बांटना, पोस्टर / बैनर बिना अनुमति, आग्नेयास्त्रों का प्रदर्शन, धमकी, वाहन या बिना अनुमति के काफिले, पेड न्यूज, संपत्ति का विरूपण, मतदान के दिन मतदाताओं का परिवहन, मतदान केंद्र के 200 मीटर के भीतर प्रचार यह सब पहले से ही दिया गया होगा. आप इनमें से एक ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: 4.9 करोड़ मतदाता, 51,782 हजार पोलिंग बूथों पर तय करेंगे गुजरात का भविष्य, दो चरणों में होगा चुनाव