Gujarat Elections 2022:गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने आज गुरुवार (3 नवंबर) को कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा, एक दिसंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण के लिए राज्य में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगें. चुनाव आयोग ने इस बार वोटरों के सहुलियत के लिए सी- विजिल एप लेकर आया है. 


इस एप के जरिए वोटर अपनी शिकायत इस पर कर सकता है. आयोग के अनुसार इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा. 


कैसे काम करेगा सी विजिल एप
वोटर सबसे पहले आचार संहिता उल्लंघन का दो मिनट का वीडियो बनाएं या फोटो खींच लें. इसके बाद सटीक लोकेशन के साथ उसे एप पर अपलोड करें. अगर लोकेशन सही नहीं है तो जीपीएस ऑन कर दें और फिर एप अपने आप लोकेशन जान लेगा. शिकायत के बाद एक यूनिक आईडी आपको मिलेगी, उससे आप जान सकेंगे कि क्या कार्रवाई हुई. इस एप के जरिए जो भी शिकायत होगी उसे सीधे कंट्रोल रूम को भेजा जाएगा, वहां से  कार्रवाई कर उचित जवाब एप पर अपलोड किया जाएगा.  कार्रवाई आरओ के माध्यम से सौ मिनट के अंदर होगी.


कितने हैं फर्स्ट टाइम वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51 हाजर 782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.


शहरी इलाकों पर खास ध्यान 
चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान बढ़ाने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वक्त शहरी क्षेत्रों में खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि मतदान में इजाफा हो पाए. राजीव कुमार ने कहा कि हम रेड लाइट इलाकों में भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही, थर्ड जेंडर को भी वोटर के तौर पर जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उनको प्रतिनिधित्व देने के लिए हम संकल्पित है.