करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले सांसद दानिश अली, जानें बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल
Danish Ali Joined Congress: दानिश अली को पिछले साल यूपी की पूर्व सीएम मायावती की बीएसपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित कर दिया था.
![करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले सांसद दानिश अली, जानें बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल Danish Ali Political Career to Property Know Everything Joined Congress After Suspended By Mayawati BSP UP Lok Sabha Election 2024 करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले सांसद दानिश अली, जानें बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/369fdf08d176c2aa7b999a2eadc709921710940822352528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Danish Ali Joined Congress: दानिश अली बुधवार (20 मार्च, 2024) को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने पार्टी में उनका स्वागत किया. इस दौरान पवन खेड़ा भी मौजूद रहे.
दानिश अली ने हाल ही में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि उन्होंने उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट से लोकसभा में अपनी दूसरी पारी के लिए ‘‘सोनिया गांधी का आशीर्वाद प्राप्त किया. ’’
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में उत्तर प्रदेश की जो 17 लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं, उनमें अमरोहा भी शामिल है. आईए ऐसे में अमरोहा से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार दानिश अली के बारे में जानें
BSP ने किया था निलंबित
दानिश अली पिछले महीने अमरोहा में राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए थे. वह 14 जनवरी को मणिपुर में इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर भी इसका हिस्सा बने थे. उन्हें पिछले साल नौ दिसंबर को पूर्व सीएम मायावती की बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निलंबित कर दिया था.
एचडी देवगौड़ा के कहने पर BSP ने दिया टिकट
बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र जारी करके कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के कहने पर दानिश अली को टिकट दिया गया था. इस दौरान उन्हें पार्टी के रीति-नीति के बारे में अच्छी तरह से बताथा, लेकिन वह लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इसी कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.
अमरोहा से जीता था चुनाव
साल 2019 में लोकसभा चुनाव में बसपा ने दानिश अली को अमरोहा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने यहां सें जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के कंवर सिंह तंवर और कांग्रेस की सचिन चौधरी को चुनाव में हराया था.
दानिश अली की कितनी संपत्ति है?
माई नेता की रिपोर्ट के मुताबिक दानिश अली की संपत्ति 7 करोड़ 49 लाख 20 हजार रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं उनके ऊपर 3 करोड़ 91 लाख 59 हजार से ज्यादा की देनदारियां है. इसके अलावा उनके पास होंडा सिटी और टैक्टर है.
इनपुट भाषा और आईएनएस से भी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)