दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होगा. दिल्ली में मुख्य मुकाबले में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस हैं. दिल्ली में आम आदमी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है. बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. इन तीनों मुख्य पार्टियों के अलावा 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी दिल्ली चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


70 सीटों पर AAP उम्मीदवार


दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2015 में दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारे हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं.


बीजेपी ने किया गठबंधन


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली बार दिल्ली में अपनी बिहार की सहयोगी पार्टियों एलजेपी और जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, 2 सीटों पर जेडीयू ने और एक सीट पर एलजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है.


कांग्रेस के 66 उम्मीदवार


कांग्रेस ने भी दिल्ली में पहली बार गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चार सीटें सहयोगी आरजेडी के खाते में गई हैं.


148 निर्दलीय उम्मीदवार


दिल्ली में कुल 672 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 593 पुरुष और 79 महिलाएं हैं. 148 उम्मीदवार हैं.


दिल्ली चुनाव: वोटिंग के लिए बनाए गए 13,750 केन्द्र. 20,385 EVM मशीनों का इस्तेमाल होगा