(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Election: एक SMS से जानिए कहां है आपका मतदान केंद्र, ये है तरीका
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकता है.
दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर शनिवार 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद कुल 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. अगर आप दिल्ली के वोटर हैं और आपको अपने पोलिंग बूथ की जानकारी नहीं है तो महज एक आसान से तरीके के जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं. सिर्फ एक SMS की मदद से आपको ना सिर्फ वोटर लिस्ट में आपके नाम के मौजूद होने की जानकारी मिल सकती है, बल्कि पोलिंग बूथ का पता भी मिल सकती है.
ऐसे करें मैसेज
मैसेज के जरिए पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है. आपको मैसेज में EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना होगा. इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ देर में ही एक SMS मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी और उसका पता मिल जाएगा.
ऑनलाइन ऐसे हासिल करें जानकारी
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल 'www.nvsp.in' पर जाना होगा.
- इसके बाद 'नागरिक सूचना' के विकल्प पर जाकर 'बूथ, पर क्लिक करें
- फिर अपना नाम और पिता/पति के नाम की एंट्री करें.
- इसके बाद आपके पोलिंग बूथ और मतदान से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएंगी.
दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार थमा, 1,47,86,382 मतदाता तय करेंगे 672 उम्मीदवारों की किस्मत